LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के चाौधरीबांध स्टेशन में सुपरफास्ट ट्रेन से गिरकर अज्ञात यात्री की मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर के चौधरीबांध रेलवे स्टेशन में शनिवार की शाम सुपरफास्ट ट्रैन दुंरतो एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। फिलहाल मृतक को कोई पहचान नहीं हो पाया है। घटना चाौधरीबांध रेलवे स्टेशन के चाौधरीबांध गेट और करमाबाद रेलवे हॉल्ट के बीच हुआ। जब एक यात्री ट्रेन के गेट के समीप खड़ा था। इसी दौरान चलती ट्रेन से उसका पांव फिसला। और वह स्पीड में चलती ट्रेन से पटरियों पर गिर पड़ा। ट्रेन के गुजरने के बाद चाौधरीबांध रेलवे स्टेशन में प्रतिनियुक्त जीआरपी के जवानों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद पहुंचाने का प्रयास किए। लेकिन इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना शाम छह बजे के करीब हुआ। जीआरपी के जवानों ने मृतक के शव को सुरक्षित रखे हुए है। लेकिन देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पाया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons