दो ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में एक घायल
- ऑटो को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में
गिरिडीह। गावां स्थित विद्युत कार्यालय के समक्ष सोमवार की शाम दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टर सालिक जमाल ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबोध कुमार उम्र 26 वर्ष पिता रामदेव राजवंशी अकबरपुर थाना क्षेत्र के कोसमाय निवासी ऑटो पर सवार होकर तिसरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित ईंट भट्टा में काम करने जा रहा था। तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो ने सामने से टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को गावां पुलिस अपने कब्जे लेकर थाना ले गई।
Please follow and like us: