पेड़ के नीचे उपायुक्त ने लगाया चैपाल, टीका के लिए किया प्रेरित
कोडरमा। कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं इसके नियंत्रण हेतु उपायुक्त रमेश घोलप के नेतृत्व में जिला प्रशासन तत्परता के साथ लगातार प्रयासरत है। जिले के पंचायतों में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार ग्राम स्तर पर डोर टू डोर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि जिलेवासियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो। इसी कड़ी में उपायुक्त रमेश घोलप बुधवार को जयनगर प्रखंड के बेको और खगराडीह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया। उपायुक्त श्री घोलप ने गांव में ही बीच पेड़ के नीचे टीकाकरण चैपाल लगाकर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया और वैक्सीन के फायदे को बताया।
बुखार, बदन दर्द का मतलब टीका कर रहा काम
उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले यह जानना जरुरी है कि कोविड का टीका किसलिए है। बिना जाने अफवाहों में पड़कर कोविड का टीका नहीं लेना बहुत बड़ी भूल हो सकती है। कोविड का टीका लेने के बाद कोरोना नहीं होने की संभावना बढ़ जाती है। टीकाकरण के बाद भी नियमों का अनुपालन करना होगा। टीका लेने से कोरोना होने की संभावना न के बराबर होगी और हो भी जाता है तो गंभीर स्थिति नहीं होगी। टीकाकरण के बाद बुखार आना, बदन दर्द करना, सिर दर्द होना सामान्य प्रक्रिया है, इससे धबराये नहीं यानि कोविड का टीका आपके शरीर में काम कर रहा है।
आपका पंचायत आपकी जिम्मेदारी का फर्ज निभाये
उपायुक्त रमेश घोपल ने कहा कि आपका पंचायत आपकी जिम्मेदारी है। इस अभियान में टीकाकरण को प्रमुखता दें, आप स्वस्थ रहेंगे, तभी गांव व समाज को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने टीकाकरण को लेकर अफवाहों को दूर करते हुए बहुत सारी जानकारियां दी। उपायुक्त प्रतिदिन कोरोना के टीकाकरण को लेकर जागरुकता फैलाने हेतु गांव-गांव टीकाकरण चैपाल लगाकर उसके फायदे के बारे में बता रहे हैं। टीकाकरण कोरोना से लड़ने में मददगार सबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप पहले ये जाने कि कोविड का टीका है क्या, इसके क्या-क्या फायदे हैं, टीका लेने से हम कोरोना से कितना सुरक्षित रह सकते हैं, जबतक उसके फायदे के बारे में नहीं जानेंगे तब तक आप अफवाहों से निकल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपके समाज में एक प्रतिशत लोग अफवाह फैलाने का काम करते हैं जबकि 99 प्रतिशत लोग उनके बातों पर विश्वास करते हैं। अफवाह फैलाने वाले समाज के सबसे बड़े दुश्मन है। इसलिए अपने समाज में रह कर समाज के लोगों को टीकाकरण दिलाने हेतु अपना अहम योगदान दें।
ये थे उपस्थित
इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, मुखियागण व प्रबुद्धगण मौजूद थे।