ड्यूटी ऑन वोटर की प्रकिया के तहत गिरिडीह डीसी ने किया अपने मतदान का इस्तेमाल
गिरिडीहः
ड्यूटी ऑन वोटर के तहत घर से दूर वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रकिया भी गिरिडीह में तेजी से जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी अपने विस रांची के लिए पोस्टल बेलेट पेपर से मतदान किया। मतदान के बाद डीसी ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि ऑन ड्यूटी वोटर को लेकर पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की प्रकिया पूरे जिले में जारी है। डीसी ने कहा कि पूरे जिले में 13 हजार से अधिक फॅार्मेेट आया था ऑन ड्यूटी पोस्टेल बैलेट पेपर को लेकर। लिहाजा, इसी प्रकिया से कर्मियों और पदाधिकारियों ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग किया। डीसी के मतदान के दौरान कई पदाधिकारी और कर्मी वहां मौजूद थे। मतदान कर्मियों के सारी प्रकिया को पूरा करते हुए डीसी ने पोस्टल बैलेट से अपने मत का प्रयोग किया। और कहा कि एक-एक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करें। यह बेहद जरुरी है। क्योंकि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण इसी मतदान से संभव है। ऐसे में मतदान के दिन अगर गर्मी, बारिश भी हो, तो एक-एक मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करें।