सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गिरिडीह जमुई के नारोटांड़ गांव पहुंची सीआरपीएफ
- ग्रामीणों के बीच जरूरत की समानों का किया वितरण
गिरिडीह। बिहार झारखंड के गिरिडीह जमुई सीमा के नारोटांड़ में सीआरपीएफ 7 बटालियन के बी कंपनी कैम्प की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में क्षेत्र के लोगों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उनलोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हे पुरा करने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्कूल बैग, साड़ी, मच्छरदानी के साथ ही फुटबॉल टीम के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही किसानों को खुशहाल बनाने के लिए कृषि यंत्र एवं बीज का भी वितरण किया गया।
मौके पर 7 बटालियन के कंपनी कमांडर ब्रजेश कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ-साथ समाज के विकास के लिए भी संकल्पित है। शिविर में आये स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक व आर्थिक विकास से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन आपलोगां के साथ है। हमलोगों का मुख्य उद्देश्य आपलोग की अधारभुत समस्याओं को दुर कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने भटके हुए नौजवानों से पुनः मुख्यधारा में शामिल होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
मौके पर एसआई वाईपी सिंह, मुखिया मदन यादव, पूर्व मुखिया बालेश्वर राय, जिप सदस्य प्रमिला देवी, किशन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।