किसान आंदोलन के समर्थन में माले ने पीएम का किया पुतला दहन
किसानों पर हुए लाठी चार्ज की की आलोचना
गिरिडीह। मंगलवार को जमुआ चैक में भाकपा माले ने देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहंकार में जवानों को किसानों के खिलाफ खड़ा कर दिया। किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए लाठी गोली चलाने से भी गुरेज नहीं कर रही है। यह सरकार की दमनकारी और हिटलर शाही नीति है जो किसानों के आंदोलन को दबाना चाह रही है। आज पूरा देश अन्नदाता किसानों के साथ खड़ा हैं, मोदी सरकार को किसान विरोधी बिल वापस लेना होगा।
पुतला दहन में थे शामिल
इस दौरान जमुआ विधानसभा के प्रभारी अशोक पासवान, जिला कमेटी सदस्य विजय पांडे, मीना दास, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद वर्मा, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष मो0 असगर अली, लल्लन यादव, भोला पासवान, विकास पासवान, लखन हांसदा समेत कई अन्य उपस्थित थे।