छात्रा से बाईक सवार दो युवकों ने छीना मोबाइल
- स्थानीय युवकों ने पकड़कर की धूनाई, किया पुलिस के हवाले
गिरिडीह। शहर के मेट्रोस गली मंे ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ बाईक सवार अपराधी मोबाइल छीन कर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन वक्त रहते स्थानीय युवकों ने बाईक सवार अपराधियों की पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान लोगों ने अपिराधियों को घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस के एसआई शीवेन्द्र सौरभ को सौंप दिया। मोबाइल छीनतई की घटना उसी मेट्रोस गली में रहने वाली भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया जाता है कि छात्रा रोज की तरह गुरुवार को भी ट्यूशन पढ़ने मेट्रोस गली पहुंची थी। वह ट्यूशन के लिए कोचिंग जा ही रही थी तभी एक बाईक पर सवार दो अपराधी उधर से गुजरे और छात्रा का मोबाइल छीन कर भागने लगे। लेकिन दोनों जैसे ही गली से आगे बढ़े अचानक बाइक सहित गिर गए। जब तक दोनों युवक उठकर बाइक स्टार्ट करते तब तक छात्रा और स्थानीय युवकों ने उन्हें दबोच लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।