LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह के तिसरी प्रखंड से कोडरमा रेलवे पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

  • ई टिकट के कारोबार में संलिप्त थे दोनों युवक
  • प्रति टिकट 400 से 500 लिया करते थे कमीशन


कोडरमा। रेलवे पुलिस कोडरमा द्वारा शनिवार को गिरिडीह जिला के तीसरी थाना अंतर्गत रेलवे के ई टिकट के अवैध कारोबार करने के जुर्म में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति में तिसरी के गुमगी वार्ड नंबर 01 के रहने वाले दयानंद कुमार उम्र 30 वर्ष, पिता जवाहर साह और विशाल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता प्रदीप गुप्ता शामिल है। दोनों के दुकान में रखे लैपटॉप में कई ई टिकट पर्सनल यूजर आईडी में पाए गए।


पूछताछ के दौरान दोनों स्वीकार किया गया कि वेलोग कई वर्षों से टिकट काटते आ रहे है और आम यात्रियों से प्रति टिकट 400 से 500 कमीशन लिया करते है। सुदूर इलाका होने के कारण इनके कारनामों का खुलासा नही हो पाता था। उपरोक्त दोनों के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons