होटल गार्डेन व्यू के एसबीआई बैंक के एटीएम देखने की बात कहकर पहुंचे दो अज्ञात युवक, कार्ड लाने का बहाना बनाकर हुए फरार
गिरिडीहः
एटीएम तोड़कर पैसे लूटने वाले दो अपराधियों को गिरिडीह के डुमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सारे पैसे भी रिकवर किए थे। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गिरोह से संबध रखने वाले कई और अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। क्योंकि बुधवार को दो अज्ञात युवक शहर के शिवमुहल्ला रोड स्थित होटल गार्डेन व्यू पहुंचे। जहां होटल के भीतर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम तक पहुंचे, और वहां मौजूद गार्ड सुमित से कहा कि वो दोनों एटीएम इंजिनियर है। और एटीएम का जायजा लेने पहुंचे है। इस दौरान गार्ड ने जब दोनों से उनके आई कार्ड मांगे, तो दोनों ने कार्ड देने से इंकार करते हुए उल्टा गार्ड को धमकाते हुए कहा कि वो दोनों इंजिनियर है। उनके पास कार्ड तो नहीं है लेकिन एटीएम देखने के दौरान उनमें से कोई एक कार्ड ले आएगा। इसके बाद भी गार्ड तैयार नहीं हुआ, और बैंक के सीनियर पदाधिकारी से दोनों का बात कराया। सीनियर पदाधिकारी से बातचीत के दौरान दोनों अज्ञात युवकों ने सीनियर पदाधिकारी को भी धमकाते हुए कहा कि वो दोनों कार्ड ला देेगें। लेकिन उन्हें एटीएम देखने दिया जाएं। इसके बाद बैंक के सीनियर पदाधिकारी अनीश कुमार ने दोनों को डांटते हुए कहा कि बगैर कार्ड देखे एटीएम के साथ छेड़छाड़ करने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद दोनों कार्ड लाने की बात कहकर गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। इधर जानकारी के अनुसार दोनों अज्ञात युवकों की सार गतिविधी बैंक और एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। लिहाजा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक प्रबंधक मामले की जांच में जुटा हुआ है तो लेकिन बैंक प्रबंधन ने फिलहाल मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस तक को नहीं दिया है।