LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पिहरा हाट में दुकान लगाने के विवाद में दो पक्ष भिड़े

  • थाना में आवेदन देकर दोनों पक्षों ने लगाया एक दूसरे का आरोप

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पिहरा के शनिचरी हाट में दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में भिडंत हो गई। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने गावां थाना में अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक पक्ष के मसोमात अरूणा ने गावां थाना में आवेदन देकर कहा कि शनिवार को हाट था और हाट में धान का बीज बेचने के लिए अपने मोबाईल दुकान के सामने धान की बीज की बोरिंया रखा था। इसी बीच मेरे बगल के दुकानदार मेरा गोतिया विकास कुमार, बिपिन कुमार और मसोमात शीला ने मेरे दुकान पर आकर गाली-गलौज करते हुए मेरे दुकान के सामने रखा धान के बीज की बोरी हटाने को कहने लगा। इस पर मेरे बेटे आशीष ने धान की बोरी हटाने से मना कर दिया, तो मसोमात शीला और उसके दोनों पुत्र विकास और बिपिन ने मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगे। हल्ला सुन कर घर से मैं और मेरी बहु सिंधु देवी बाहर आए और बीच-बचाव किया, तो उपरोक्त सभी ने हमलोगों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान विकास और विपिन दोनों भाईयों ने हमें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और ईंट से मार कर मेरा सर फोड़ दिया है। वहीं मसोमात शीला ने मेरी बहु का बाल पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटने लगी। इसमें मेरी बहु सिंघु देवी को भी सर व शरीर के अन्य हिस्सों ने गंभीर चोटें लगी है। इन लोगों के द्वारा हम सभी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार वह शनिवार को पिहरा हटिया में अपना चप्पल का दुकान लगाया था। उसी के बगल में मेरे चचेरे भाई आशीष कुमार, अरविंद कुमार, उसकी मां मसोमात अरूणा और आशीष की पत्नि सिंधु देवी ने धान के बीज का दुकान लगा दिया और धान बीज की कई बोरियां एक दूसरे पर चढ़ा कर उंचा कर दिया। इससे मेरा चप्पल का दुकान ढक गया था। इस पर मेरी मां मसोमात शीला ने सिर्फ इतना ही कहा कि इस तरह दुकान क्यों लगाए हैं, इससे मेरी चप्पल की दुकान ढक गई है। इसके पहले तो आपलोग ऐसे दुकान नहीं लगाते थे। इतना कहना था कि उपरोक्त सभी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और आशीष ने मेरी मां को मुक्का मारने लगा। बीच बचाव करने जब मैं गया, तो आशीष ने ईंट से मेरे सर पर मारा है, इससे मेरा सर फट गया। मेरे भाई बिपिन कुमार से साथ भी मारपीट किया। साथ ही इनलोगों ने धमकी दिया है, तुम तीनों मां-बेटे को मार-काट कर खत्म कर देंगे। आवेदन में कहा है कि मेरा छोटा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और मेरे विपक्षी इसे मुकदमा में फंसा कर इसकी जिंदगी बबार्द करना चाहता है।

इधर इस मामले में गावां थानेदार पिंटू कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों ने आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाई है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons