LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के कोलडीहा के दो दुकानों में लगा भीसन आगए चार लाख का नुकसान

दुकानदारों ने जताया असामाजिक तत्वों का करतूत

गिरिडीह
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में एक साथ दो दुकानों में आग लगने के कारण करीब चार लाख का नुकसान हो गया। कोलडीहा के एसके ऑटो पार्ट्स और शाहिद जेनरल स्टोर में आग लगी की घटना हुई। जिसमे चार लाख के नुकसान होने की बात कही जा रही है। दोनो दुकानों में आग लगा कैसे ये फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है। जबकि एसके ऑटो पार्ट्स दुकान में दुकानदार ने बिजली कनेक्शन तक नही लिया था। वही दूसरे साहिद जनरल स्टोर में बिजली कनेक्शन तो था। इस दौरान ऑटो पार्ट्स और जनरल स्टोर दुकान के संचालक अरमान और साहिद् ने घटना को असामाजिक लोगो द्वारा करतूत बताया है। लेकिन हैरानी की बात है की आग पहले ऑटो पार्ट्स दुकान में लगने के बाद साहीद जनरल स्टोर को अपने चपेट में लिया। दोनो दुकानों में आग लगने के कारण ऑटो पार्ट्स के दुकान में रखा गाड़ियों के सारे पार्ट्स जल गए। तो जनरल स्टोर में रखे कई खाद सामन पूरी तरह से जलकर राख हो गए। ऑटोपार्टस के दुकान का सारा फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। ऑटो पार्ट्स के दुकानदार अरमान की माने तो पार्ट्स काफी महंगे थे। और फर्नीचर भी।
जानकारी के अनुशार दोनो दुकान कोलडिहा में काफी व्यस्त रोड में है। जहा गिरिडीह से डुमरी और रांची के लिए स्वारी गाड़ियों का आवागामन जारी रहता है। सोमवार को आसपास के लोग उधर से गुजरे तो देखा की दोनो दुकान से धुआं निकल रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना के साथ अरमान और साहिद को दिया। इस बीच घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को भी दिया गया। तो फायर बिग्रेड के गाड़ी भी घटनास्थल पहुंची। और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस बीच दोनो दुकानदार भी अपने आपने दुकान पहुंचे। और किसी तरह दुकान का शटर खोला। तो देखा की दोनो दुकान के भीतर भीसन आग लगा हुआ है। इसके बाद फायर बिग्रेड के गाड़ी आग पर काबू पाने में जुट गया। काफी प्रयास के बाद दोनो दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons