LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पुलवामा हमले के शहीदों को गिरिडीह भाजपा और रोट्रेक्ट क्लब ने भी दिया श्रद्धाजंलि

पूर्व विधायक के आवास पर हुआ श्रद्धाजंलि कार्यक्रम, क्लब ने नेत्रहीन बच्चों को कराया भोजन

गिरिडीहः
पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि का कार्यक्रम सोमवार को गिरिडीह में भी हुआ। राजनीतिक दल से लेकर समाजिक संगठनों ने अपने-अपने तरीके से शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दिया। और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। भाजपा के गिरिडीह कमेटी ने पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम किया। जहां पूर्व विधायक शाहाबादी समेत नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, संत कुमार लल्लू, सुभाष चन्द्र सिन्हा, रंजन सिन्हा, अनूप सिन्हा, संदीप डंगाईच, संजीत सिंह पप्पू समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया। और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि आंतकवाद परस्त देश पाकिस्तान ने आज ही कायरना तरीके से काश्मीर के पुलवामा में बख्तरबंद गाड़ी को विष्फोट कर कई सैनिकों की हत्या किया था। देश ने इस दर्द को नहीं भूला, लेकिन मोदी सरकार ने फिर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राईक कर उसकी औकात भी बताया।


इधर रोट्रेक्ट क्लब आॅफ गिरिडीह ग्रेटर ने भी पुलवामा के शहीदों को बेहद खास तरीके से श्रद्धाजंलि दिया। क्लब की शिवानी सिंह, निशांत, अभिनय कुमार और सूजीत कुमार ने क्लब के सचिव शिवनंदन कुमार के नेत्तृव में सदर प्रखंड के अजीडीह स्थित मूक-बाधिर और नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन छात्रों को भोजन कराया। क्लब के सदस्यों ने इस दौरान एक-एक बच्चों से शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना की अपील किया। तो क्लब के सचिव ने वैलेंटाईन डे को भारतीय संस्कृति के विपरित मनाया जाने वाला मौका बताते हुए कहा कि एक-एक शहीदों को सम्मान दिया जाना वाला दिन है आज। ऐसे में क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons