LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के मधुबन के जंगल में जमीन से बरामद टैंकर से निकला दो पिस्तौल समेत अन्य नक्सली समान

गिरिडीहः
गिरिडीह के मधुबन थाना इलाके के सिंहपुर गांव के जयनगर जंगल में जमीन के भीतर से बरामद टैंकर में दुसरे दिन गुरुवार को पुलिस और सीआरपीएफ को एक बार फिर सफलता मिला है। पुलिस सूत्रों की मानें तो टैंकर से भारत में निर्मित दो पिस्तौल के साथ रस्टेड पुल, एक तवा और ब्लैक रंग का 50 मीटर कपड़ा भी बरामद किया गया है। वैसे टैंकर से बरामद समानों को लेकर दुसरे दिन भी कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हुए। लेकिन सर्च ऑपरेशन टीम में शामिल सीआरपीएफ और पुलिस जवानों की मानें तो दोनों कट्टा को टीम में शामिल पुलिस और सीआरपीएफ ने तलाशी के क्रम में जमीन के भीतर से बरामद टैंकर से बरामद किया गया है। इधर पुलिस सूत्रों की मानें तो लगातार इलाके में चल रहे सर्च ऑपरेशन के कारण माओवादियों के सेफजोन में अब खुद के साथ अपने असलहे को भी सुरक्षित करना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि सर्च ऑपरेशन कमोवेश, पूरे पीरटांड, मधुबन और डुमरी के इलाके में जारी है। लिहाजा, इसी का परिणाम है कि 15 दिनों के भीतर पुलिस और सीआरपीएफ को गिरिडीह में माओवादियों के इसी सेफजोन से दुसरा बार असहला बरामद हुआ है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है और शुक्रवार को संभवत पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons