LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गुजरात के दो यात्री बस और पत्थर लोड हाईवा को जब्त कर गिरिडीह डीटीओ ने पचंबा समेत तीन थानों को सौंपा

गिरिडीहः
अनुमति बगैर प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे गुजरात के दो यात्री बस समेत पांच वाहनों को गिरिडीह डीटीओ ने जब्त कर जिले के अलग-अलग थानों को सौंप दिया। डीटीओ रोहित सिन्हा ने यह कार्रवाई सोमवार की देर रात को किया। जिसमें पत्थर लोड दो हाईवा और टीएमटी सरिया लोड तीन ट्रक को जब्त कर जहां पचंबा थाना को सौंपा गया। वहीं जमुआ व धनवार थाना को डीटीओ ने गुजरात के दो यात्री बस को जब्त कर सौंपा गया। जानकारी के अनुसार गुजरात के दोनों यात्री बस जमुआ और धनवार के प्रवासी मजदूरों को बगैर अनुमति के गुजरात लेकर जा रहे थे। दोनों यात्री बस कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लघंन कर प्रवासी मजदूरों को ठूंस-ठूंस कर भरे हुए था। लेकिन दोनों बस के चालकों के पास कोई ई-पास नहीं था। सूचना मिलने के बाद गुजरात के दोनों यात्री बसों को सोमवार की देर शाम बीच सड़क में जब्त कर जमुआ और धनवार थाना को सौंप दिया गया। इस दौरान डीटीओ और परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक अनूप सिन्हा ने पचंबा रोड में भी छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान डीटीओ ने पत्थर लदे दो ओवरलोड हाईवा को जब्त किया। और पचंबा थाना को सौंप दिया। हालांकि पत्थर लोड दोनों हाईवा के चालकों से कागजात की मांग की गई है। जिसे पता चल सके कि हाईवा में लदे पत्थर वैद्य है या अवैध। और दोनों हाईवा कहां जा रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद डीटीओ ने पचंबा रुट में ही छापेमारी कर टीएमटी छड़ लोड दो ट्रक को भी जब्त किया। दोनों ट्रकों में क्षमता से अधिक छड़ लोड था। जिसे जब्त कर पचंबा थाना को सौंप दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons