बाईक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने दबोचा, बाईक बरामद
सरगना मधुपूर थाना में गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने चोरी के एक बाईक बरामद करने के साथ वाहन चोर गिरोह के दो अपराधियों को दबोचने में सफलता पाया। पचंबा थाना पुलिस को मिले सफलता के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह और पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिस दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उसमें गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुट्टो गांव निवासी अरबाज अहमद उर्फ गोल्डेन और देवघर जिला के मधुपूर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव निवासी पंकज मंडल शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले 17 जूलाई को पचंबा थाना क्षेत्र के डड़ियाडीह मुहल्ले के आजाद अंसारी के घर से बाईक की चोरी हुई थी। आजाद असंारी के घर से बाईक चुराने वाला अरबाज अहमद था। जिसने बाईक चोरी करने के बाद उसे बेंचने के लिए पंकज और गफ्फार को दिया था। आजाद असंारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज से अरबाज की पहचान हुई। फुटेज के आधार पर ही अरबाज को शहर के अलकापुरी से दबोचा गया। इस दौरान पूछताछ में अरबाज ने पंकज और गफ्फार का नाम कबूला और बताया कि चोरी किए गए बाईक को उसने पंकज और गफ्फार के पास ही रखने को दिया है।
पुलिस के अनुसार बाईक चोरी के इस गिरोह का संचालन गफ्फार के द्वारा किए जाने की बात सामने आई। पचंबा पुलिस ने मधुपूर पुलिस के सहयोग से गफ्फार को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मधुपूर और देवघर के मरगोमुंडा थाना में गफ्फार के खिलाफ कई और केस दर्ज है। जिसमें मधुपूर थाना पुलिस ने गफ्फार को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया हुआ है। वहीं अब गफ्फार को पचंबा थाना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी।