बिजली कैंप लूटकांड को अंजाम देने के दो और अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, हथियार भी जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के ताराटांड थाना पुलिस ने बिजली विभाग के कर्मियों से लूटपाट में शामिल में दो और अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाया। जबकि पांच अपराधी चार दिन पहले ही जेल जा चुके है। बुधवार की देर रात मिले सफलता के दुसरे दिन गुरुवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और ताराटांड थाना प्रभारी विकास पासवान के साथ बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में पचंबा थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी पिकूं पांडेय और जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो गांव निवासी संजय कुमार राय है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और एक देसी कट्टा के साथ 11 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। एसपी ने बताया कि पिछले 10 मार्च को ताराटांड के पंचायत भवन मंे राजस्व वसूली का कैंप लगा हुआ था। जिसमें जेई समेत विभागीय कर्मियों से 70 हजार की लूट हुई थी। लूट की घटना को सात अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था। जिसमें इन दोनों अपराधियों के साथ पचंबा का आयुष फांगेरिया समेत जिले के कई चर्चित अपराधियों ने अंजाम दिया था। पूर्व में गिरफ्तार आयुष समेत पांचो ने पचंबा के पिकूं पांडेय और संजय राय का नाम कबूला। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगातार प्रयासरत भी थी। इसी क्रम में बुधवार की देर रात छापेमारी कर पहले पिंकू पांडेय को उसके पचंबा स्थित घर से दबोचा गया। पिंकू पांडेय के निशानदेही पर जमुआ के संजय राय को भी गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान संजय राय के घर के बाथरुम से दो पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस छिपाकर रखा गया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया।
वैसे बताते चले कि पचंबा का शांति नगर निवासी पिंकू पांडेय और पचंबा के ही आयुष फांगेरिया दोनों पेशेवर और शातिर अपराधी है। जबकि संजय राय को पुलिस पेशेवर अपराधी बता रहा है। क्योंकि गिरिडीह के राजद नेता कैलाश हत्याकांड का सजायाफ्ता आरोपी राजेश राय का ममेरा भाई संजय राय है। और संभवत संजय राय भी कैलाश हत्याकांड में शामिल था। वहीं पिकूं पांडेय और आयुष फांगेरिया की पहचान जिले में कुख्यात अपराधी के रुप में में है। क्योंकि इन दोनों पर डकैती के कई केस दर्ज है। इसमें एक चर्चित डकैती का मामला दिवंगत चिकित्सक के घर डकैती कांड भी दर्ज है। लिहाजा, पुलिस अब इन दोनों अपराधियों को लेकर तय वक्त पर चार्जशीट तैयार करने के प्रयास में भी है।