LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दो सौ साठ बोतल अंग्रेजी शराब लदे सुमो वाहन को पुलिस ने किया जप्त

  • सीट, फर्स, गाड़ी के छत पर सजा कर रखा गया दो सौ बीस बोतल शराब
  • बिहार में खपाने के लिए ले जा रहा था अंग्रेजी शराब

गिरिडीह। जिले की तिसरी पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी के नेतृत्व में खिजुरी गांव के पास मुख्य सड़क पर टाटा सूमो वाहन में लदा दो सौ साठ बोतल अंग्रेजी शराब सोमवार सुबह को जप्त किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक प्रकाश महतो को भी हिरासत में ले लिया। सूमो में सीट, सीलिंग व फर्स में रहस्यमय तरीके से शराब का बोतल रखा गया था। जो बिहार सप्लाई की जा रही थी।
बताया जाता है कि थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआई साधन कुमार दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर खिजुरी गांव के मोड़ के पास सूमो को पकड़ लिए। वाहन की जांच करने पर सीट, फर्स, गाड़ी के छत पर सजा कर रखा गया दो सौ बीस बोतल 375एमएल का डेनिस व 750 एमएल का चालीस बोतल बरामद की कई। गिरफ्तार सूमो के ड्राइवर प्रकाश महतो ने बताया कि डेनिस अंग्रेजी शराब बोकारो से कथित छोटू नामक व्यक्ति के कहने पर बिहार के बेगूसराय ले जा रहे थे।


थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के सूझबूझ से सूमो वाहन से शराब जप्त हो पाई। सूमो को रोक कर खिजुरी के पास जांच की गई तो पूरा गाड़ी खाली था। सूमो के ड्राइवर ने बेगूसराय जाने की बात कहा। श्री प्रसाद ने सूमो वाहन को जब हिलाया तो वाहन में बोतल होने की आवाज सुनाई दी। पुलिस को एहसास हुआ कि वाहन में कलाकारी कर शराब की तस्करी हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सर्च किया और सीट की कवर हटाने पर शराब मिल गई तो पूरी गाड़ी को खंगाला गया। कई जगहों पर अंग्रेजी शराब की बोतल सजा कर रखी गई थी। थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और ड्राईवर को जेल भेजा जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons