कबरीबाद खदान के क्रेशर में कोयला चोरों ने की दो गार्ड की पिटाई
- वक्त पर जानकारी मिलने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस
गिरिडीह। कोयला चोरों का कहर गिरिडीह कोलियरी के सुरक्षा गार्डों पर भी टूट रहा है। सोमवार की अहले सुबह करीब 20 की संख्या में आए कोयला चोरों ने कबरीबाद में ड्यूटी कर रहे दो सुरक्षाकर्मियों को पीटकर अधमरा कर दिया। दोनो सुरक्षा कर्मी होम गार्ड जवान बताए जा रहे है और सुबह में कबरीबाद के बंद पड़े खदान के क्रेशर में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कोयला चोरों ने दोनो को पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात है की वक्त पर सूचना मिलने के बाद भी मुफ्फसिल थाना पुलिस करीब डेढ़ घंटे देर से घटनास्थल पहुंची। तब तक सारे कोयला चोर वहा से भाग चुके थे। घटना के बाद कोयला चोरों की पिटाई से घायल दोनो गार्ड को सीसीएल के बेनियाडीह के लंकेसटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां दोनो का इलाज चल रहा है।
वैसे कबरीबाद के क्रेशर में सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की यह घटना कोई नई बात नही है। पहले से ही सुरक्षा गार्ड कोयला चोरों के टारगेट में रहे है। ये अलग बात रहा है कि सारी जानकारी रहते हुए भी पुलिस इन कोयला चोरों तक पहुंच नही पाती है।