गिरिडीह धनवार समेत दो थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो की मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत आॅन द स्पाॅट हो गया। जिले के धनवार थाना क्षेत्र के धनवार-खोरीमहुआ मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप रोजगार सेवक नरेन्द्र तिवारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक धनवार के ही बिशनपुर गांव का रहने वाला था। इधर घटना की जानकारी मिली तो मृतक की पत्नी सुनीता देवी भी बच्चों के साथ पहुंची। लेकिन पति का शव देखकर सुध-बुध खो बैठी। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तो धनवार पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक मृतक नरेन्द्र तिवारी धनवार प्रखंड में ही कार्यरत थे, और मंगलवार को मृतक नरेन्द्र तिवारी मनरेगा योजना का सर्वे कर वापस घर लौट रहे थे की शाम को जब मृतक अपने बाईक से एसबीआई बैंक के समीप पहुंचे, तो वहां एक वृद्ध को बचाने क्रम में बाईक का संतुलन बिगड़ा। और अनबैलंेस हो कर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे नरेन्द्र तिवारी की मौत मौके पर हो गई।
इधर दुसरी घटना जमुआ के मिर्जांगज का है। जहां मंगलवार को सड़क हादसे में 35 वर्षीय जीतन दास की मौत सड़क हादसे में हो गया। घटना के बाद मृतक को जब सदर अस्पताल पहुंचाया गया। तो चिकित्सक ने जांच के क्रम में उसे मृत घोषित किया। जानकारी के अनुसार जीतन दास अपने बाईक से मिर्जांगज से लौट रहा था। इसी दौरान उसके बाईक और टाटा मैजिक वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें जीतन की मौत मौके पर हो गई।