गिरिडीह में रविवार को आएं कोरोना के 14 नए मामले, एक न्यायिक पदाधिकारी के साथ उद्योगपति समेत बेटा-बहु भी हुए संक्रमित
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण गिरिडीह में भी कहर बरपाएं हुए है। हर रोज संक्रमितों का आंकड़ा तो बढ़ रहा है। लेकिन रिकवरी दर में बेहद कमी आई है। क्योंकि पिछले तीन दिनों के भीतर कई संक्रमितों की दुसरी रिपोर्ट पाॅजिटीव आने के बाद वैसे संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है। इस बीच रविवार को भी पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 14 नए मामले सामने आएं। इसमें सबसे अधिक जिले के सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र शामिल है। तो संक्रमण के पांच नए मामले डुमरी के बताएं जा रहे है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो शहरी क्षेत्र में डीडीसी की पत्नी कोरोना संक्रमण के चपेट में आई। तो गिरिडीह कोर्ट के एक न्यायिक पदाधिकारी भी संक्रमण के चपेट में आ चुके है। फिलहाल न्यायिक पदाधिकारी बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग चले गए है। जानकारी के अनुसार शहर के एक बड़े उद्योगपति के साथ उनके बेटे और बहु भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। सभी फिलहाल होम आईसोलेशन में है। जानकारी के अनुसार उद्योगपति समेत तीनों के रिपोर्ट दुसरी बार भी पाॅजिटीव आने के बाद चिकित्सकों के सुझाव पर घर पर ही है। फिलहाल सबों को स्थिति बेहतर बताई जा रही है। इधर रविवार को आएं 14 नए संक्रमितों की पहचान किए जाने के साथ उनके संपर्क में आएं लोगों की पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। इधर रविवार को पूरे जिले में छह हजार से अधिक लोगों को कोरोना का स्वदेशी वैक्सीन का डोज लगाया गया। इस दौरान शहर के बरमसिया स्थित सांई धाम आश्रम में भी लाभार्थियांे को वैक्सीन लगाया गया।