LatestNewsझारखण्ड

वज्रपात से गिरिडीह के सरिया और बिरनी में दो की मौत

वज्रपात से एक महिला और एक नाबालिग की गई जान


गिरिडीहः
सोमवार को मूषलाधार बारिश के बीच वज्रपात पूरे गिरिडीह जिले में एक समान हुआ। मूषलाधार बारिश के साथ हुए वज्रपात की घटना में एक नाबालिग और एक महिला की मौत हो गई। वज्रपात से मौत की घटना बिरनी और सरिया में हुई। इस दौरान बिरनी में हुए वज्रपात की घटना में जहां केन्दुआडीह गांव में 65 वर्षीय महिला उमा देवी की मौत हो गई। वहीं सरिया के बागोडीह गांव में हुए वज्रपात से 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केन्दुआडीह गांव निवासी ब्रहमदेव स्वर्णकार की 65 वर्षीय पत्नी मृतिका उमा देवी घर के आंगन में नहा रही थी। इसी दौरान मूषलाधार बारिश के साथ बिजली भी कड़कना शुरु हो गया। नहाने के क्रम में ही उमा देवी वज्रपात के चपेट में आई। इसे मौके पर ही मृतिका की मौत हो गई। जबकि सरिया के बागोडीह गांव निवासी टुपलाल पंडित का 16 वर्षीय बेटा सूजीत पंडित तेज बारिश के कारण छत्त से उतर रहा था। इसी दौरान छत्त से उतरने के क्रम में सूजीत पंडित सीढ़ी पर पहुंचा। तो वज्रपात ने सूजीत पंडित को भी अपने चपेट में ले लिया। घायल हालात में सूजीत को सरिया के स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons