LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नीजिकरण के खिलाफ 16 दिसबंर से बैंको दो दिवसीय हड़ताल, गिरिडीह में बैंक कर्मियों ने निकाला जुलूस

गिरिडीहः
यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के गिरिडीह इकाई ने मंगलवार की देर शाम बैंको के नीजिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। और शहर में जुलूस निकाला। फोरम के गिरिडीह इकाई के सदस्यों में प्रवीण प्रकाश, संतोष मंडल, सुनीन सिन्हा, विनय कुमार, दीपक महतो, नजमुल हौदा, शैलेश मिश्रा, इस्तियाक, विनीत विशाल समेत अलग-अलग बैंको के कई कर्मचारी इस दौरान जुलूस में शामिल हुए। केन्द्र सरकार के फैसलों के विरोध में निकाले गए जुलूस में शामिल बैंक कर्मियों ने जहां मौके पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। और सरकारी बैंको के नीजिकरण को जनविरोधी फैसला बताया। वहीं शहर के डाॅक्टर्स लाईन से निकले बैंक कर्मियों का यह विरोध जुलूस शहर भ्रमण करते हुए शाहाबादी मार्केट से होते हुए टावर चाौक पहुंच कर समाप्त हुआ। मोदी सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए जुलूस में शामिल बैंक कर्मियों ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि इस फैसले के विरोध में 16 दिसबंर से दो दिनों का बैंक हड़ताल राष्ट्रीय स्तर पर रहेगा। क्योंकि सरकार को फायदे चाहिए, तो सार्वजनिक बैंको द्वारा सरकार को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी सरकार इन सरकारी बैंको का नीजिकरण के प्रयास में है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons