दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मचनियाटांड़ मैदान में नेहरू युवा केन्द्र व सबेरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता में युवा मंडल के युवा व युवती के बीच फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीवॉल, दौड़ आदि खेल कराया गया। खेल प्रतियोगिता में गड़कुरा, गुमगी, तिसरी, सिंघो आदि पंचायत के कई गांव से युवा मंडल की टीम ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को मुख्य अतिथि जिप सदस्य रामकुमार राउत, मुखिया इम्ब्राहिम अंसारी, संस्था के राहुल देव ने पुरुस्कृत कर हौसला बढ़ाया।
मौके पर जिप सदस्य श्री राउत ने कहा कि बच्चों व युवा युवतियों के बीच खेल प्रतियोगिता कराने से प्रतिभा में निखार आती है। साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ता है। सबेरा फाउंडेशन का कार्य सराहनीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय मिश्रा, छोटू पांडेय, रामू यादव सहित कई स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।