गिरिडीह सीसीएल डीएवी में शुरु हुआ दो दिवसीय नेशनल गेम्स का आगाज, मेजबान टीम का रहा बेहतर प्रदर्शन
जीएम और स्कूल के प्राचार्य ने किया उद्घाटन
गिरिडीहः
गिरिडीह के सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय डीएवी नेशनल गेम्स की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में किया गया। नेशनल गेम्स की शुरुआत सीसीएल के महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल, स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार और डीएवी के झारखंड जोन प्रभारी ने स्पोटर्स फ्लैग को ध्वजारोहण और शांति के प्रतीक गुब्बारा उड़ाकर किया। सीसीएल डीएवी में आयोजित 22वें मीट ओपन स्पोटर्स की घोषणा भी इसके साथ किया गया। झारखंड जोन के कलस्टर-1 के अर्न्तंगत हिस्सा ले रहे मेजबान टीम गिरिडीह के साथ देवघर, गोड्डा, जामताड़ा और सिजुआ कोयला नगर डीएवी के कई प्रतिभागी शामिल हुए। दो दिवसीय नेशनल गेम्स में पांच जिलों की महिला टीम के बीच बॉस्केटबॉल और बॉलीवॉल प्रतियोगिता होगी। इधर दो दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को लेकर महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल ने कहा कि डीएवी के इस नेशनल गेम्स से कलस्टर के पांच जिलों की छात्राओं को स्पोटर्स में प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। क्योंकि स्पोटर्स के महत्व को वही समझते है जो हर रोज एक घंटे का खेल खेलते है। एक अनुशासन के साथ युवाओं के फिजिकल फिटनेस को भी स्पोटर्स तेजी से विकसित करता है। इस बीच उद्घाटन समारोह को स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार के साथ डीएवी के रीजनल निदेशक पी. हाजरा ने भी संबोधित किया।

इधर दो दिवसीय स्पोटर्स के पहले दिन का हैंडबॉल प्रतियोगिता देवघर के जीडी देवघर और मेजबान टीम गिरिडीह सीसीएल डीएवी के बीच खेला गया। जिसमें देवघर के जीडी डीएवी की टीम में शामिल छात्राओं को मेजबान टीम गिरिडीह सीसीएल डीएवी की प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6-5 से मैच जीतने में सफल रही। इसी तरह बॉलीबॉल में ही देवघर के जीडी डीएवी बनाम सीसीएल डीएवी के बीच हुए मैच में मेजबान टीम गिरिडीह डीएवी को कड़ी शिकस्त देते हुए देवघर की टीम जीतने में सफल रही। और 3-1 से मैच जीती। तो बॉस्केटबॉल के ब्यॉयज प्रतियोगिता में ही मेजबान टीम गिरिडीह ने कोयला नगर सिजुआ की टीम को मैच में कड़ा टक्कर देते हुए मैच को 30-08 से जीतने में सफल रही। प्रतियोगिता के लिए रेफरी भी दुसरे जिले से बुलाएं गए थे।