तिसरी प्रखंड में दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- 15 टीमों ने लिया हिस्सा, बीडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विडियो संतोष प्रजापति एवं सीओ असीम बाड़ा ने फीता काट कर किया गया। मौके पर तिसरी मुखिया किशोरी साव, वीडिओ संतोष प्रजापति ने बॉल में कीक मारकर टूर्नामेंट की शुरुवात की। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से एक एक कर परिचय प्राप्त किया।

मौके पर वीडिओ संतोष प्रजापति ने कहा कि दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 15 टीमे भाग ले रही है। कहा कि जो टीम प्रखंड स्तरीय में प्रथम आएगा उस टीम को जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। वहीं जिलास्तर पर जितने वाली टीम को राज्य स्तरीय पर होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता टीम को तीन लाख का ईनाम दिया जाएगा। वहीं उपबिजेता टीम को दो लाख का ईनाम मिलेगा। वहीं तिसरी पंचायत सेवक राजन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह है।
मौके पर तिसरी पंचायत सेवक राजन कुमार, दुलार मरांडी, इलातश मियां सहित मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे।