सीसीएल अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर का अयोजन
- सीसीएल कर्मियों के अलावे अन्य लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हुए शामिल, किया रक्तदान
गिरिडीह। गिरिडीह के बनियाडीह स्थित सीसीएल अस्पताल में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन सीसीएल के पीओ एसके सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान सीसीएल के पीओ एस के सिंह ने बताया कि पहली बार सीसीएल अस्पताल में सीसीएल की ओर से रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कहा कि भविष्य में भी सीसीएल की ओर से यह प्रयास रहेगा कि इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा सके। वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदनलाल विश्वकर्मा व वॉइस चेयरमैन डॉ तारकनाथ देव ने बताया कि हम लोगों का लगातार यह प्रयास रहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि लोगों को रक्त की कमी न हो।
इस दौरान सीसीएल के डॉक्टर एस एस मेहरा, डॉक्टर पीके सिन्हा, मोहम्मद हाशिम अंसारी, संजीवन राम, प्रशांत कुमार सिंह मौजूद थे। वहीं शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के अलावे ब्लड बैंक के टेक्नीशियन संत कुमार, रंजीत कुमार, योगेंद्र पासवान, सरिता देवी के अलावा अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।