वीडियो कॉल कर ऑनलाईन सेक्स में फंसाकर युवाओं को लूटने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
युवाओ को लिंक भेज कर सेक्स टॉर्शन कर ब्लैक मैलिंग करने के आरोप में गिरिडीह के बिरनी थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में सरिया के नगर केशवारी निवासी मुकेश मंडल और निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगरी निवासी नंदकिशोर मंडल है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक बाईक के साथ दो मोबाइल बरामद हुआ है। बरामद मोबाइल में पुलिस को जितने लिंक मिले है वो बेहद आपतिजनक है। और इन्हीं लिंक के माध्यम से दोनांे अपराधियों ने अब तक कई युवाओं को ब्लैक मैलिंग कर लाखों रुपए कमा चुके थे। लेकिन बरामद दोनों मोबाइल को पुलिस ने खंगाला और दोनांे से सख्ती से पूछताछ किया। तो नंदकिशोर और मुकेश मंडल ने पूछताछ में खुलासा करते हुए कहा कि वो दोनों फर्जी सीम का इस्तेमाल कर फर्जी आईडी तैयार कर रखा था। और इसी फर्जी आईडी के जरिए दोनों अपराधी फेसबुक में लड़कियों की फोटो लगाकर फ्रैंड रिकवेस्ट भेजते थे। जिसमें कई युवा फंसने के बाद वैसे युवाओं से नंबर मांगा जाता, और उन्हें ऑनलाईन सेक्स के लिए इनवाईट किया जाता। फंसने वाले युवााओं को इसी डेटिंग एप्प के सहारे वीडियो कॉल किया जाता। और वीडियो कॉल में ऑनलाईन सेक्स करने वाले युवाओं का स्क्रीनशॉट लेकर फिर उन्हें ब्लैक मेलिंग किया जाता। लिहाजा, कई युवाओं को इसी तरह दोनों अपराधी फंसा कर लाखों रुपए कमा चुके थे।