सेनादोनी में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, एक जख्मी
- मतदान के दौरान वोट प्रभावित करने को लेकर हुआ झगड़ा
गिरिडीह। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव को लेकर पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर गिरिडीह सदर प्रखंड समेत दो प्रखंड जमुआ में भी शनिवार को हिंसक झड़प हुई। लाठी और पत्थर भी खूब चले। कई घायल भी हुए। इसी क्रम में जमुआ के सेनादोनी के बूथ संख्या 61 में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिसमे एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक रिंकू यादव को दूसरे मुखिया प्रत्याशी के समर्थको ने लाठी और रॉड से पीट कर जख्मी कर दिया।
रिंकू यादव के साथ सेनादोनी के ही दिलीप यादव, नरेश यादव, रॉकी यादव और चंदन देव ने मारपीट किया। आरोप है कि पिटाई से घायल रिंकू यादव अपने प्रत्याशी के पंपलेट लेकर सेनादोनी के बूथ संख्या 61 पहुंच गया और बूथ में खड़े वोटरों को अपने प्रत्याशी का पंपलेट दिखाकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करने लगा। इसी बात को लेकर दूसरे प्रत्याशी के समर्थक भी वहा पहुंचे और रिंकू यादव से बहसबाजी करने लगे। मामला इतना बढ़ा की इस दौरान दूसरे प्रत्याशी के समर्थको ने रिंकू यादव के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे रिंकू यादव को गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया।