LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त ने लगाया चौपाल, वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को किया जागरुक

कोडरमा। कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं इसके नियंत्रण हेतु उपायुक्त रमेश घोलप के नेतृत्व में जिला प्रशासन कोडरमा तत्परता के साथ लगातार प्रयासरत है। जिले के पंचायतों में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा ग्राम स्तर पर डोर टू डोर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है, ताकि जिलेवासियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो। इसी कड़ी में सोमवार को उपायुक्त ने स्वयं घूम घूम कर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त श्री घोलप ने कोडरमा प्रखंड के पूतो गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर गांव के बीच बने चबूतरे पर चौपाल लगाया और ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए वैक्सीन के फायदे को बताया।

भ्रांतियां व अफवाह फैलाने वालों के साथ साथ झोलाछाप डॉक्टरों से बचें

उपायुक्त ने ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण को लेकर गांव में फैली अफवाह को ध्यान नही देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव में कई तरह की अफवाह जैसे टीका लगाने से कोरोना होना या बीमार हो जाना इत्यादि फैली हुई है। ये सब भ्रमक बातें है। अगर टीका लगाने के बाद कोरोना हो भी जाता है तो ये गंभीर नहीं बनेगा। टीका कोरोना के खिलाफ लड़ने की क्षमता को बढ़ता है। उपायुक्त ने लोगों को बताया कि लोग छोलाझाप डॉक्टरों के चुंगल में न आएं। यदि गांव में किसी के द्वारा कोरोना वैक्सीन के विरुद्ध अफवाह फैलाई जाती है तो लोग प्रशासन को बताएं उनपर कड़ी करवाई की जाएगी। उपायुक्त ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि टीका लगाने के बाद हल्का बुखार या बदन दर्द करता है तो इसका मतलब यह है कि शरीर में टीका का असर हो रहा है। इसलिए इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल ना दें। उन्होंने वैसे सभी 45 वर्ष की अधिक आयु वर्ग के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने वैक्सीन का दोनों डोज अवश्य रूप से लें।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं। कोविड का यह सबसे कारगर सुरक्षा कवच है।

टीकायुक्त पंचायत की दिलायी शपथ

उपायुक्त ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच, कोविड-19 का टीका लगाने व अपने परिजनों, परिचितों एवं आस-पास के लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। साथ ही टीकाकरण के प्रति आम जनों में फैले गलत, भ्रांतियों, अफवाहों एवं आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए टीकाकरण के सम्बन्ध में अपने परिवार के सदस्यों एवं आस-पास के लोगों को जानकारी देने कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र सुरक्षा कवच है। ग्रामीणों ने कोविड के लक्षण होने पर या किसी कोविड संक्रमित के सम्पर्क में आने पर अपने आप को अलग रखने और तुरंत अपनी जाँच करवाने की शपथ लिये। कोविड समुचित व्यवहार, यथा-सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, हाथ की सफाई को अपनायेंगे एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को अपने व्यवहार का हिस्सा बनायेंगे। कोरोना की चेन को तोड़ने तथा पंचायत को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी एवं अपने पंचायत को कोरोना मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।

ये थे मौजूद

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एबी प्रसाद, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा करकेट्टा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार, पंचायत के मुखिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons