लिंक भेज फोन कर ओपन कराकर पैसे उड़ाने वाले दो अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस ने दबोचा, नगद के साथ दो बाईक भी जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता पाया। तो इन अपराधियों के पास से पौने दो लाख नगद रुपयों के साथ दो बाईक समेत सीम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों में बेंगाबाद के बांसजोर गांव निवासी सिंटू मंडल और देवघर के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो. दिलदार अंसारी है। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान पालाजोरी थाना इलाके के बदिया गांव निवासी हुसैन फरार होने में सफल रहा। गुरुवार की सुबह मिले सफलता के बाद देर शाम पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने जानकारी दिया कि फरार समेत तीनों अपराधी मिलकर खाताधारकों से ठगी करते थे। इसके लिए कई तकनीक तीनों अपना रखा था। साइबर डीएसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिलदार अंसारी सिंटू मंडल को सीम कार्ड उपलब्ध कराता था। क्योंकि दिलदार रामपुर गांव में सीम कार्ड बेंचने का धंधा किया करता है। तो दिलदार ही सिंटू मंडल को करीब आठ दर्जन सीम कार्ड पहुंचाने आया हुआ था। इसी क्रम में पुलिस को मिले गुप्त सूचना के आधार पर साइबर और बेंगाबाद थाना पुलिस ने ज्वांईट आॅपरेशन चलाकर दिलदार व सिंटू मंडल को दबोचा। तो पुलिस को देखते ही हुसैन फरार होने में सफल रहा। पुलिस कार्रवाई के दौरान सिंटू मंडल के घर से करीब एक लाख 75 हजार नगद बरामद किया गया। तो सिंटू मंडल के एक बैंक खाते को भी सीज कर दिया गया। जिसमें करीब तीन लाख 31 हजार रुपए जमा थे, जो साइबर अपराध के दौरान खाताधारकों के खाते से उड़ाए गए थे।
डीएसपी ने बताया कि तीनों साइबर अपराधी खाताधारकों को एनजीआरओके का लिंक भेज कर उसे ओपन कराते थे। और खातों से पैसे उड़ाने में सफल होते थे। साइबर पुलिस के अनुसार एनजीआरओके का लिंक के सहारे खाताधारकों को पैसे कमाने का प्रलोभन दिया जाता था। जबकि ठगी के ऐसे कई और प्रयास इन तीनों अपराधियों के द्वारा किया जाता था।