अपहरण का प्रयास करने के क्रम में वृद्ध महिला पर गोली चलाने के दो आरोपियों को गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने दबोचा, पिस्तौल बरामद
गिरिडीहः
प्रेमिका का अपहरण का प्रयास करने के दौरान वृद्धा पर गोली फायरिंग के आरोपी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरिडीह के तिसरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तो दुसरे दिन शनिवार को पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु और तिसरी थाना प्रभारी ने पूरे मामले का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमिका का पति राहुल कुमार और परदेशी साव शामिल है। दोनों बिहार के लखीसराय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस के साथ उस देसी कट्टा को भी बरामद किया है। जिसे राहुल ने अपनी प्रेमिका के अपहरण का प्रयास करने के दौरान उसकी वृद्ध नानी पर गोली चलाया था। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी बेहद शातिर है और प्रेमिका के पति राहुल कुमार के प्लानिंग पर बीतें 28 अप्रेल को दोनों तिसरी के चंदौरी बाजार के नरेश साव के घर उनकी बेटी का अपहरण करने पहुंचे थे। एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि राुहल जिस अपनी जिस प्रेमिका का अपहरण करने पहुंचा था। अपहरण के क्रम में ही राहुल ने उसकी वृद्ध नानी दुलारी देवर पर गोली चलाकर फरार हो गया। घटना के बाद तिसरी थाना पुलिस ने वृद्धा को इलाज के लिए स्वास्थ केन्द्र भर्ती कराया। जहां उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान वृद्धा दुलारी देवी की मौत हो गई।

लेकिन इस गोलीकांड की घटना के बाद तिसरी थाना पुलिस ने एसडीपीओ मुकेश महतो के नेत्तृव में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोचा। और दोनों के पास से देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद भी किया। गौरतलब है कि मुख्य आरोपी राहुल ने नरेश साव की बेटी के साथ शादी भी कर लिया था। लेकिन नाबालिग से शादी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया। वहीं कुछ माह जेल से रिहा होने के बाद राहुल ने अपने दोस्त परदेशी साव के साथ अपनी प्रेमिका का अपहरण का प्रयास किया।