राजकीय हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे बीस सूत्री अध्यक्ष
- गायब मिले प्रभारी व चिकित्सक, सीएस से बात करने के बाद भी नही आये प्रभारी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के राजकीय हॉस्पिटल तिसरी में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीम अंसारी और जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. रंजीत कुमार नदारद मिले। डॉक्टर प्रभारी को अनुपस्थित देखते हुए प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीम अंसारी ने कहा कि मुझे लगातार ग्रामीण से सूचना मिल रही थी की डॉक्टर रंजीत कुमार हमेशा नदारद रहते है। जब तिसरी हॉस्पिटल का प्रभारी गलती करेंगे तो अन्य कर्मी क्यों अपना ड्यूटी करने आयेंगे।
कहा कि प्रभारी के गायब होने के शिकायत फोन के माध्यम से गिरिडीह सीएस से किया गया तो सीएस बोले में बात कर के बताता हूं डॉक्टर रंजीत कुमार गायब क्यों है लेकिन में एक घंटे बैठा रहा परंतु कोई सूचना गिरिडीह सीएस के द्वारा नही दी गई। इससे साफ प्रतित होता है की तिसरी हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रभारी ड्यूटी नही करना सीएस की मिलीभगत है।
इधर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि तिसरी हॉस्पिटल का हाजिरी रजिस्टर देखने मांगा गया तो बोला गया कि रजिस्टर हॉस्पिटल के बड़ा बाबू के पास रहता है। जब पूछा गया कि बड़ा बाबू कहां है तो अपने ड्यूटी से गायब होने की सूचना मिली। उन्होंने उच्च पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि तिसरी राजकीय हॉस्पिटल का कार्य प्रणाली खराब हो गया है इसे जल्द से जल्द सुधारा जाए।