हुल दिवस के मौके पर याद किए गए झारखंड के वीर शहीद, झामुमो कार्यालय में दी गई श्रद्धांजली
- ब्रिटिश शासन के खिलाफ झारखंड के वीर योद्धाओं ने किया था आंदोलन: विधायक
गिरिडीह। हुल दिवस के मौके पर रविवार को झामुमो जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर सन् 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ हुए लड़ाई में शामिल झारखंड के आंदोलनकारी चांद, भैरव, सिद्धू कान्हु, फूलो झानो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे पार्टी के राकेश रंजन, मोहम्मद अनवर, योगेंद्र सिंह, सैफ अली गुड्डू, असदुल्ला, दिलीप रजक समेत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झारखंड के शहीद वीर आंदोलनकारियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस दौरान सदर विधायक श्री सोनू ने कहा कि झारखंड के युवा और बच्चे दोनांे को ही इन आंदोलनकारियों की जानकारी सिर्फ इसलिए नहीं है की उन्हे सही से इतिहास नही पढ़ाया गया। ब्रिटिश शासन के खिलाफ हुए लड़ाई में झारखंड के वीर शहीदों का न सिर्फ योगदान रहा था बल्कि उन्होंने ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ बड़ा आंदोलन भी खड़ा किये थे। कह कि अब समय बदला है और युवाओं के साथ बच्चांे को भी इसका अध्ययन कराने की जरूरत है। जिसे झारखंड के आंदोलनकारियों की जानकारी युवा और बच्चों को मिल सके।