LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में भी किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम, पुलिस पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण, तो प्रेरणा और पाश्र्वनाथ आईटीआई काॅलज में किया गया

वायु है तो सांस के मंत्र के साथ पुलिस सहायता केन्द्र में वितरण हुए ढाई सौ से अधिक वृक्ष

गिरिडीहः
विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को गिरिडीह में भी खूब पेड़ लगाएं गए। हालांकि कोरोना के कारण कोई बड़ा समारोह नहीं हुआ। लेकिन समाजिक संस्थाओं के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने भी पर्यावरण और प्राकृतिक के प्रति अपना प्रेम दिखाया। गिरिडीह वन प्रमंडल कार्यालय में जहां वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल के नेत्तृव में फलदार वृक्ष लगाया गया। जिसकी शुरुआत ही डीएफओ अग्रवाल ने किया। इस दौरान डीएफओ के साथ कार्यालय के कर्मियों में केडी राय, श्वेता कुमारी, गौतम कुमार ने जामुन, केला, नीम के कई पेड़ लगाया। तो वृक्षारोपण कार्यक्रम मुफ्फसिल थाना के एएसआई और गिरिडीह काॅलेज के समीप पुलिस सहायता केन्द्र के प्रभारी प्रमोद कुमार ने आयोजित किया। इस दौरान सदर एसडीपीओ अनिल सिंह शामिल हुए। जबकि इलाके के युवा समाजसेवी श्याम चन्द्रवंशी, मोहन स्वर्णकार समेत कई मौजूद थे। जो पुलिस सहायता केन्द्र के बगल कैंपस में कई फलदार वृक्ष लगाया। इस दौरान कैंपस मंे जामुन, केला, अमरुद, आम के पेड़ लगाने के साथ स्थानीय लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ शीशम, सागवान के भी पेड़ लगाया।

मौके पर एसडीपीओ अनिल सिंह ने सहायता केन्द्र के पास गुजरने वालों के बीच करीब डेढ़ सौ वृक्षों का वितरण भी किया। एसडीपीओ ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि वृक्ष ही आज के दौर में सांस और शुद्व वायु लेने का सबसे बड़ा स्त्रोत है। वायु है तो सांस है, इसी मंत्र के साथ हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने चाहिए। क्योंकि बगैर आॅक्सीजन के जीवन मृत शरीर जैसा है। इस दौरान समाजिक संस्था प्रेरणा शाखा ने शहर के नेताजी चाौक में वृक्षारोपण किया।

संस्था की आईपीपी लक्ष्मी शर्मा के साथ सचिव अर्चना केडिया, मीडिया प्रभारी सरिता मोदी और पिंकी खेतान, कविता राजगढ़िया, रिया शर्मा भी मौजूद थी। प्रेरणा की और से हुए वृक्षारोपण में करीब 25 पेड़ लगाएं गए। वृक्षारोपण का कार्यक्रम शहर के पाश्र्वनाथ आईटीआई काॅलेज में भी किया गया। मौके पर काॅलेज के निदेशक रिकेंश कुमार के साथ हेल्फ फांउडेशन के सचिव रीतेश चन्द्रा समेत कई सदस्यों ने फलदार वृक्ष लगाएं गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons