ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पचरूखी में हुआ वृक्षारोपण
- पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक
गिरिडीह। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधनवार प्रखंड के ग्राम पंचायत पचरूखी स्थित ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में कार्यशाला सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के निदेशक मो. तौकीर आलम ने प्रशिक्षुओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए संवर्द्धन की दिशा में उत्प्रेरित किये। मौके पर प्रबंधक प्यारे सर, प्राचार्य पुष्प राज, शिक्षक बीरेंद्र सर, प्रशिक्षु कमलेश कुमार राम ने भी विचार व्यक्त किये। बेहतर विचार व्यक्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में दर्जनाधिक फलदार व छायादार पौधा रोपण किया गया।
मौके पर चंदन कुमार, कृष्णा कुमार, मो. मुर्तज़ा, दिलीप राय, आयुष कुमार, मंटू कुमार, शैलेश कुमार, सरफराज बोस, गौतम कुमार, प्रमोद कुमार, पवन कुमार, सुमन्त कुमार, सदानंद यादव, रणजीत कुमार, रवि कुमार मोदी, अमर कुमार सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे।