मायुमं की प्रेरणा शाखा ने किया वृक्षारोपण
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया प्रेरणा शाखा के द्वारा बुधवार को ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने कोरोना को देखते हुए अपने अपने घरों में एक-एक पौधा लगाया। पे्ररणा की अध्यक्ष काजल गुप्ता, सचिव ममता बंसल, उपाध्यक्ष प्रीति केडिया, सह सचिव गुंजन अग्रवाल, दीपिका शर्मा, कोषाध्यक्ष मिनी हिसारिया, नीतू बंसल, ममता नरेड़ी, कृतिका मोदी ,समीक्षा अग्रवाल, ज्योति शेखावत, आशा गुप्ता, आकांक्षा अग्रवाल सहित अन्य ने अपने घरों में पौधे लगाए।
पेड़ से वातावरण होगा शुद्ध
मौके पर प्रेरणा की अध्यक्ष काजल गुप्ता ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। जितने अधिक पेड़ होंगे वर्षा की संभावना उतनी अधिक होगी। कहा कि पेड़ से वातावरण भी शुद्ध होगा और पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ेगी। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक नीतू बंसल एवं समीक्षा अग्रवाल थी।