शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर लगी आग, बिजली गुल
गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के मीनाबाजार चौक के समीप एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दंे कि ट्रांसफार्मर में करीब दस बजे आग लगी है, आग के कारण इस ट्रांसफार्मर से चलने वाली बिजली अब बंद होगई है।
मौके पर मुख्तार अंसारी, रियाज़ अंसारी, अशोक मण्डल, इम्तियाज अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। ग्रामीणों ने यहां भी बताया कि कम केवी का ट्रांसफार्मर लगने के कारण लोड नहीं देता है। जिसके बाद ट्रांसफार्मर के पास जो तार लगी हुई रहती है वह गर्म होकर जल जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से 54 कंज्यूमर उपयोग करते हैं। बिजली चले जाने के बाद पूरे 54 कंज्यूमर अंधेरे में है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा द्वारपहरी पावर हाउस को दिया गया है, लेकिन देखने भी नहीं आया है।