LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

निष्ठा के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

  • बच्चों को बुनियादी इंग्लिश, हिंदी और गणित विषयों में पढ़ाने के बाबत दी गई जानकारी

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को निष्ठा के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से प्रशिक्षक रणधीर कुमार सिन्हा के द्वारा शिक्षकों को बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीपीओ गंगाधर पांडेय ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र में एफएलएन निष्ठा का चार दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें मुख्य रूप से 1 से 3 तक के बच्चे एवं 3 से लेकर 5 तक के बच्चे बुनियादी इंग्लिश, हिंदी और गणित विषयों में पढ़ना, लिखना और वाक्य बनना सीखें। इसको लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि शिक्षक अपने विद्यालय में जाकर इन विषयों को बच्चों को पढ़ा सके। जिससे आने वाले दिनों में हिंदी, गणित और अंग्रेजी में संख्यात्मक भाषाओं का ज्ञान हो सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons