LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शैलपुत्री टीएमटी फैक्ट्री के ट्रैडमार्क का अवैध इस्तेमाल कर डुप्लीकेट टीएमटी तैयार करने वाले फैक्ट्री का हुआ खुलासा

  • कोलकाता की जासूस एजेंसी ने मामले को किया उजागर, आरोपियों के खिलाफ दर्ज की जा रही है प्राथमिकी

गिरिडीह। गिरिडीह के एक नामचीन टीएमटी सुपर नैस्ट का ट्रैड मार्क फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर डुप्लीकेट छड़ बनाने वाले टीएमटी कंपनी का खुलासा शुक्रवार कोलकाता की प्राईवेट जासूस एजेंसी आईपी इन्वीस्टेशन ने किया। हालांकि सुपर नैस्ट का डुप्लीकेट टीएमटी बनाने वाले रिवाईजन स्टील के मालिक मुन्ना खान ने खुद के बचाव में शैलपुत्री कंपनी के उत्पादन का नाम सुपर नैस्ट और रिवाईजन स्टील कंपनी के टीएमटी का नाम सुपर नैस्ट एचएम होने का दावा किया है।

मामले में प्राईवेट जासूस एजेंसी के सीनियर टोटोन चक्रवती और शैलपुत्री स्टील के निदेशक राकेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिवाईजन कंपनी का पहला नाम इंडियन एलॉयड हुआ करता था। लेकिन इसके बाद इस कंपनी को दुसरे लोगों ने टैकओवर कर लिया और नए मालिकों में इरशाद खान, मुन्ना खान समेत अन्य ने शैलपुत्री कंपनी के उत्पादन सुपर नैस्ट ट्रैडमार्क का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर अपने रिवाईजन स्टील कंपनी में उत्पादन करना शुरु कर दिया। जो पूरी तरह से अवैध है और धोखाधड़ी के दायरे में आता है।

प्राईवेट जासूस एजेंसी के सीनियर का दावा है कि गुरुवार को जब एजेंसी ने अपने सहायकांे के साथ गिरिडीह पहुंच कर रिवाईजन स्टील कंपनी में मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से जांच किया तो पुलिस ने भी बड़े पैमाने पर सुपर नैस्ट टीएमटी का स्टॉक देखा। जबकि दुसरे दिन शुक्रवार को जब मुफ्फसिल थाना पुलिस को रिवाईजल स्टील के प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर कुछ दस्तावेज दिए गए। इस दौरान जासूस एजेंसी और पत्रकारों के दबाव पर तो केस दर्ज करने की प्रकिया शुरु की गई।

शैलपुत्री स्टील कंपनी के निदेशक राकेश ने बताया कि जब यूपी, झारखंड और बिहार में उनके टीएमटी की ब्रिकी घटने लगी तो उन्होंने पता किया तो बाजार में उनके ट्रैडमार्क का अवैध तरीके से इस्तेेमाल कर टीएमटी तैयार किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद वो रिवाईजन स्टील कंपनी प्रबंधकों को नोटिस भेजा। लेकिन इसके बाद भी ट्रैडमार्क का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ तो उन्होंने कोलकाता के इसी आईपी इन्वीस्टीगेशन एजेंसी का सहयोग लिया, और पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एजेंसी के सीनियर टोटोन चक्रवती अपने तीन सहायकों के साथ गुरुवार की शाम को मुफ्फसिल थाना पुलिस के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिवाईजन स्टील फैक्ट्री में जांच के लिए पहुंचे। जहां बड़े पैमाने पर शैलपुत्री कंपनी के उत्पादन सुपर नैस्ट एचएम टीएमटी का स्टॉक पड़ा था। यहां तक कि रिवाईजन स्टील कंपनी के उत्पादन में वही ट्रैडमार्क दिखा, जो शैलपुत्री का अधिकृत ट्रैडमार्क था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons