टोटो व ऑटो चालकों को ट्रैफिक रूल्स से प्रशिक्षित करेगी माले
- मोटर कामगार यूनियन से जुड़े टोटो और ऑटो चालकों के लिए होगा वर्कशॉप का आयोजन
गिरिडीह। शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में संचालित टोटो व ऑटो चलने के कारण शहर में उत्पन्न ट्रैफिक समस्या को देखते हुए अब माले टोटो व ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराएगी। रविवार को सर्कस मैदान में टोटो व ऑटो चालकों के साथ हुए बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा ने माले के मोटरकामगार यूनियन के माध्यम से यूनियन में जुड़े ऑटो और टोटो चालकों को ट्रेफिक नियम से अवगत कराने के लिए वर्कशॉप का आयोजन करने की बात कही।
मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह शहर में लगभग तीन से चार हजार टोटो और ऑटो है। शहर में नियम से कैसे चला जाये इस पर वर्कशॉप का आयोजन कर सभी चालकों को प्रशिखित किया जायेगा। कहा कि वर्कशॉप में ट्रैफिक इंचार्ज सहित अन्य अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। कहा कि टोटो और ऑटो चालको पर कभी नगर निगम के द्वारा तो कभी डीटीओ तो कभी ट्रैफिक प्रशासन के द्वारा कहर बरपाया जाता है। जिसे देखते हुए माले ने वर्कशॉप कराने का निर्णय लिया है।