गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने पर भाजपा पर जमकर बरसे आजसू नेता, कहा बगैर सुझाव के लिया गया फैसला
गिरिडीहः
गांडेय उप चुनाव में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने मंगलवार को आजसू ने गांडेय में पार्टी का सम्मेलन आयोतज किया। इस दौरान सम्मेलन में पार्टी के केन्द्रीय समिति के सदस्य देवशरण भगत, नजरुल हसन हासमी, केन्द्रीय महासचिव अनूप पांडेय, महिला मोर्चा की प्रर्देश प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता भी शामिल हुई। सम्मेलन में पार्टी के केन्द्रीय समिति के सदस्य देवशरण भगत इस दौरान भाजपा पर जमकर बरसे, और कहा कि गांडेय में प्रत्याशी देने को लेकर चर्चा चल रहा था कि भाजपा ने अपना प्रत्याशी दिलीप वर्मा को चुनाव मैदान में उतार दिया। जबकि उपचुनाव में यहां की हवा गांडेय के आजूस नेता अर्जुन बैठा के पक्ष में बह रही है। क्योंकि अर्जुन बैठा ने आजसू को पूरे गांडेय विस में विस्तार किया। संगठन को मजबूत किया। लेकिन आजसू प्रमुख का सुझाव तक नहीं लिया गया। सम्मेलन में उमड़ी भीड़ भी संकेत आजसू के पक्ष में ही दे रहा है।
इधर सम्मेलन को संबोधित करते हुए नजरुल हसन हासमी ने कहा कि चार सालों तक राज्य को हेमंत सरकार दोनों हाथों से लूटते रहे। और जेल जाने के बाद अब मुंह दिखाई के लिए एक सीएम बना दिया। लेकिन करना क्या है इसकी जानकारी तो चंपाई सोरेन तक नहीं है। कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में वक्फ बोर्ड का गठन हुआ, हज हाउस का निर्माण हुआ, और हेमंत सरकार के कार्यकाल में क्या हुआ, इसका कोई जवाब हेमंत सोरेन तक के पास नहीं था। इधर सम्मेलन में दयाशंकर झा, अजुर्न बैठा, राजेश सिन्हा, प्रदीप वर्मा, राम छोटन सिंह, प्रदीप वर्मा, शशिभूषण ओझा, प्रमोद राय, शंकर राय समेत कई मौजूद थे।