LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

स्वच्छ भारत अभियान का मजाक देखना है तो पहुंचे गांवा के माल्डा बाजार, जनप्रतनिधियों और पदाधिकारियांे के लापरवाही का नमूना गंदे पानी से सना रास्ता

निशांत कुमारः गांवाः
केन्द्र सरकार स्वच्छता को लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाएं हुए है। तो दुसरी तरफ गिरिडीह के गांवा प्रखंड के माल्डा बाजार में यही स्वच्छता अभियान दम तोड रही है। क्योंकि माल्डा बाजार में बहते आ रही नाली व सेफ्टी टैंक के गंदा पानी ने पूरे मालडा बाजार की हालत खराब कर दिया है। फिलहाल स्थानीय लोग भी यही मानते है कि माल्डा बाजार के रास्ते चलने के लायक नहीं है। लिहाजा, एक तरफ जनप्रतिनिधी और दुसरी तरफ अधिकारियों के लापरवाही का नमूना देखना है तो माल्डा बाजार इसका स्टीक उदाहरण है। नतीजन यहां के लोगों को नाले के पानी में दिन भर पैदल चलना पड़ता है वहीं दुकानदारों को नाक बंद कर दुकानदारी करनी पड़ती है।
पिछले एक वर्ष में दर्जनों बार ग्रामीणों ने इसे बंद कराने का किया प्रयास
बता दें कि माल्डा बाजार में एक वर्ष से अधिक समय से कई लोग अपने घरों के सेफ्टी टैंक व नाले के पानी को बहाते चले आ रहे हैं जिस पर कई बार ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। कई बार दोनो के बीच नोंक झोंक भी हुई कई बार अधिकारियों को आवेदन दिए गएए दर्जनों बार सड़क जाम भी किया गया किंतु कुछ दिन नाले का पानी बहाना बंद कर दिया जाता है मगर कुछ समय बाद स्थिति यही हो जाती है जिससे समस्या बरकरार है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि लोग इससे समझौता कर चुके हैं और जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के गहन निद्रा से उठने का इंतजार कर रहे हैं।


सड़क पर नाली नही होना बताकर घरों से बहाया जाता है पानी
बताते चलें कि ग्रामीणों के दर्जनों प्रयास में जब कोई अधिकारी सुध लेने पहुंचे थे तो जिन घरों से पानी बहाया जाता था उनका सिर्फ एक ही कहना था कि सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं हुआ है जिस कारण उनके घरों का पानी सड़क पर बहाया जाता है। जबकि वास्तविकता यह है कि उन सभी घरों में पनसोखा का निर्माण कराया गया है किंतु आदतन वे अपने घरों के नाले व सेफ्टी टैंक के पानी जो पनसोखा में ना डाल कर सड़क पर बहाते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़े।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जब खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है। अभी मतदाता पुननिरीक्षण कार्य हो रहा है जिस कारण वे व्यस्त हैं। कार्य को पूरा करने के तत्पश्चात वे इसकी रोकथाम का कार्य करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons