LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी प्यार बांटते चलो के तहत बड़ा चौक में भी गरीबों को खिलाया जायेगा खाना

  • भूखे व्यक्ति की भूख को मिटाना सबसे बड़ी जनसेवा: संतोष अग्रवाल

गिरिडीह। रोटरी प्यार बाटते चलो पिछले 2 वर्षाे से रोटरी गिरिडीह द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत प्यार बाटते चलो के नाम से गरीबों को 5 रुपये की सहयोग राशि में भोजन कराया जाता रहा है। इसी क्रम में इसकी दूसरी शाखा की शुरुआत गुरुवार से दोपहर एक बजे बजे से बड़ा चौक स्थित जैन मन्दिर (पुराना सर्किट हाउस के सामने) किया जायेगा। इस बात की जानककारी रोटरी के मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जरुरतमंद लोगों को पेट भर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।


रोटरी के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि रोटरी गिरिडिह सदा से जनसेवा कार्य में आगे रही है और किसी भूखे व्यक्ति की भूख को मिटाना सबसे बड़ी जनसेवा है। कहा कि समाज के कोई भी संपन्न व्यक्ति जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि या अन्य किसी भी अवसर पर इच्छा अनुसार इस अभियान से जुड़कर सहयोग कर सकते हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons