LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेट्रोलिंग के दौरान तिसरा पुलिस ने ढिबरा लदे ट्रेक्टर और पिकअप को किया जप्त

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चालक

गिरिडीह। तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के दौरान एक ट्रेक्टर और पिकअप बोलरों में लदा ढिबरा को शुक्रवार देर रात को जप्त कर थाना लाया गया है। बताया जाता है की पुलिस टीम ने सबसे पहले ढिबरा लदा ट्रेक्टर को तिसरी चौक के पास जप्त किया। इसके बाद खटपौंक मुख्य सड़क की ओर से आ रही पिकअप वेन को धर दबोचा। दोनो वाहन के चालक पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ट्रेक्टर तिसरी का और पिकअप बोलेरो जमुआ का है।

जानकारी के अनुसार पिकअप बोलेरों तिसरी के तालाब रोड होकर गिरिडीह जाना था और ढिबरा लदा ट्रेक्टर गम्हारिया टांड़ के गोदाम में गिराने जा रही थी। इसी क्रम पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने धर दबोचा। इस दौरान पिकअप बोलेरो से एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। इधर तिसरी प्रखंड में चर्चा है कि बीते दो माह में पुलिस और वन विभाग ने पिकअप और चार ट्रेक्टर जप्त कर अलग-अलग कार्रवाई की है, लेकिन तिसरी में बड़े ढीबरा तस्कर द्वारा ट्रक में ढिबारा लोड कर रात के अंधेरे में गिरिडीह सप्लाई करने वालोे पर अब तक अंकुश नही लग सका है।

थाना पुलिस ने वन विभाग को जप्त ढिबरा लदा वाहन और दो अभियुक्त को सौप दिया गया है। वहीं वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि बबलू यादव और अजय राय को गिरिडीह न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। वाहन मालिक और ढिबरा मालिक की पहचान कर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons