गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में अवैध हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार
एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
कोडरमा। पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा अवैध आग्येन्यशास्त्र के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 20 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में पु0अ0नि0 सुनिल कुमार दास साथ सशस्त्र बल एवं पैंथर आरक्षी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से कोडरमा स्टेशन के पास स्थित होटल सागर में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में तीन व्यक्ति नीतीश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता रविन्द्र महतो. ग्राम जबरा (कोर्रा, थाना कोर्रा,जिला हजारीबाग, श्रवण वर्मा उम्र 24 वर्ष पिता श्री बसंत वर्मा, ग्राम हुटपा बानाहापा, थाना मुफ्फसिल जिला हजारीबाग एवं मनीष कुमार उम्र 22 वर्ष पिता श्री युगल प्रसाद मेहता, सा0 अलौली खुर्द, थाना ईचाक जिला हजारीबाग के पास से एक देशी पिस्तौल एवं चार जिंदा गोली बरामद किया गया है। पकड़े गये तीनों अपराधी किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। घटना की पूरी जानकारी कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारिब ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों का कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है जिसके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है।