तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ के पास मवैशी लदे तीन वाहनों को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
- गोपाल गौशाला भेजे गए 27 मवेशी, वाहन चालक हुए फरार
गिरिडीह। तिसरी-धनवार मुख्य सड़क के बीच हथिया गढ़ में छह पिक अप वेन में लदा मवेशी को ग्रामीणों ने जप्त कर तिसरी पुलिस को सौपा दिया। रविवार सुबह को तिसरी पुलिस ने 27 मवेशी को तीन वाहन से पचंबा गोशाला भेजा गया है और तीन पिक अप वेन और एक मवेशी को इलाज के लिए तिसरी थाना लाया गया है। पुलिस के पहुंचने के पहले कई मवेशी को कुछ लोगांे द्वारा ले जाने की बात कही जा रही है।
बताया जाता है कि गांवा की ओर से डोरंडा जा रही छह पिक अप वेन में लदा मवेशी हथिया गढ़ के पास एक होटल में रुका था। मवेशी से लदा वाहन को देख आस-पास के लोगों ने वाहन से मवेशी को उतार लिया। जिसके बाद तिसरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर सभी मवेशी को जप्त की गई। जिसके बाद कृषि गर्भाधान कार्यकर्ता रंजीत कुमार संगम के द्वारा मवेशी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमें एक मवेशी की स्थिति खराब रहने से तिसरी पशु अस्पताल लाया गया। जप्त मवेशी में तेरह दुधारू गाय, तीन भेंस, तीन भेंस का बच्चा और आठ गाय का बच्चा शामिल है।
ग्रामीणों ने बताया की शनिवार शाम को डोरंडा से जमामो माता मंदिर जाने वाली सड़क के मोड़ में स्थित होटल के पास सभी मवेशी लदे वाहनों के चालक वाहन खड़ा कर खाने पीने की जुगाड में थे। इस बीच कुछ लोग द्वारा वाहन चालकों से पूछे जाने पर चालक और लोगांे में बहस हो गई। इस दौरान डोरंडा की ओर से कई मोटरसाइकिल से लोग पहुंचे और वाहन से मवेशी उतारने लगे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और रात भर घटना स्थल पर रहने के बाद सुबह पुलिस कार्रवाई कर जप्त मवेशी को गिरिडीह के पचंबा गोशाला भेजा गया।