दिलशाद समेत तीन चोरों ने किया गांवा के नगवां पंचायत भवन मंे चोरी का प्रयास, ग्रामीणों ने खदेड़ा
गिरिडीहः
गांवा थाना क्षेत्र के नगवां पंचायत भवन में सोमवार की देर रात चोरी करने घुसे तीन चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोचने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को सफलता हाथ नहीं लगा। लेकिन एक चोर को ग्रामीणों ने पहचाने का दावा किया। ग्रामीणों के अनुसार फरार हुए चोर की पहचान नगवां गांव निवासी दिलशाद अंसारी के रुप में किया गया। वहीं दुसरे दिन मंगलवार की दोपहर नगवां पंचायत सचिव राजेश कुमार ने गांवा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई किया। जिन ग्रामीणों ने तीनों चोर को खदेड़ा, उन्होेनंे दावा करते हुए कहा कि दिलशाद अंसारी अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार की देर नगवां पंचायत भवन में चोरी करने के मकसद से घुसा, और मुखिया कक्ष का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। तीनों भीतर घुसकर गोदरेज में रखे कंबल के स्टॉक के साथ कुछ कागजात को फाड़ने के प्रयास में थे, कि इसी दौरान ग्रामीणों को पंचायत भवन में आवाज सुनाई। तो ग्रामीण पंचायत भवन की और गए, लेकिन दिलशाद समेत तीनों चोर को ग्रामीणों के आने की भनक लग चुका था। लिहाजा, तीनों वहां से भाग खड़े हुए। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार भी पुलिस जवानांे के साथ घटनास्थल पहुंचे। और मामले की जानकारी ली।