बोकारो के दामोदर नदी के तेज धार में बहें तीन छात्र, तलाश जारी
- दोपहर बाद भतुआ पंचायत के दामोदर नदी तट पर नहाने गये थे 9 छात्र
- एमजीएम स्कूल में 12वीं क्लास के छात्र है सभी
रांची। झारखंड के बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र स्थित भतुआ पंचायत के दामोदर नदी में रविवार को दोपहर बाद नहाने गये तीन छात्र नदी की तेज धार में बह गए। घटना की सूचना के बाद तीनों छात्रों के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। नदी में डूबे छात्रों की तलाश लगातर जारी है।
बताया जाता है कि एमजीएम स्कूल में 12वीं क्लास के छात्र बाघराबेड़ा निवासी शुभम कुमार, सेक्टर 9 का रहने वाला बसंत कुमार और सेक्टर-3 निवासी हर्ष राज अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ दामोदर नदी में नहाने के लिए गये थे। इसी बीच शुभम, बसंत और हर्ष पानी में उतरे और गहराई में जाने की वजह से डूबने लगे। घटना को देख उनके बाकी साथी घबरा गए और उनमें से 5 साथी वहां से भाग गये। जबकि एक छात्र वहीं पर रूककर शोर मचाने लगा। छात्र की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस बीच घटना की सूचना डूबे छात्रों के परिजनों व पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही छात्रों के परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छात्रों को ढुंढने में जूट गई। इस क्रम में छात्रों को तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक छात्रों की तलाश जारी थी।