LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, डिवाईडर से टकराया गाड़ी, रांची के नरेश जैन की हुई मौत

जिले में हो रहे सड़क हादसे, हर रोज जा रही है तीन से चार की जान

गिरिडीहः
गिरिडीह मंे सड़क हादसे में हर रोज दो से तीन मौत पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। रविवार को ही अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। तो तीन जख्मी भी हुए। पहली घटना जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाॅजा के समीप हुआ। जहां डिवाईड से एक कार के टकराने के बाद रांची अपर बाजार के 55 वर्षीय नरेश जैन की मौत हो गया। जबकि गाड़ी में सवार दो महिलाओं समेत एक युवती गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घायलों का इलाज डुमरी के मीना जेनरल हाॅस्पीटल में किया जा रहा है। हालांकि विकास छाबड़ा को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। तो मृतक नरेश जैन की बेटी निकिता जैन का इलाज मीना जेनरल हाॅस्पीटल में ही चल रहा है। जानकारी के अनुसार रांची के अपर बाजार निवासी मृतक नरेश जैन शादी समारोह में शामिल होने सम्मेदशिखर मधुबन पहुंचे थे। मधुबन में मृतक के साढु मनोज जैन रहते है। शादी समारोह में शामिल हो कर सभी गाड़ी से वापस लौट रहे थे, कि इसी दौरान गाड़ी जब कुलगो के टोल प्लाॅजा पहुंची, तो गाड़ी असंतुलित हो कर डिवाईडर से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था, कि नरेश जैन की मौत मौके पर हो गया। जबकि गाड़ी में मौजूद हजारीबाग के पटेल चाौक निवासी विकास छाबड़ा के साथ मृतक की बेटी और एक अन्य महिला को गंभीर चोट लगी। इसके बाद डुमरी थाना पुलिस ने सबों को मीना हाॅस्पीटल पहुंचाया। जहां विकास छाबड़ा को रांची रेफर कर दिया गया। तो निकिता जैन का इलाज मीना जेनरल हाॅस्पीट में चल रहा है।


इधर जिले के बिरनी थाना में सड़क हादसे की दो घटना हुई। जिसमें एक आइसक्रीम विक्रेता संजय गुप्ता की मौत हो गई। तो मुफ्फसिल थाना के महेशपुर गांव निवासी विशाल मंडल की मौत बिरनी थाना क्षेत्र के मखमरगो गांव में शव मिला। मृतक की मौत का कारण भी अब तक सड़क हादसे में होने के रुप में सामने आ रहा। लेकिन बिरनी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बिरनी के भरकट्टा गांव निवासी और आइसक्रीम विक्रेता संजय गुप्ता की मौत का कारण दो बाईकों के टक्कर में हुआ है। वहीं विशाल मंडल का शव शनिवार की देर रात मखमरगो गांव में पड़ा मिला। बिरनी पुलिस को मृतक के शरीर में कई जख्म मिले है। और इसी जख्म से पुलिस मामले को सड़क हादसे में हुए मौत के रुप में मानकर चल रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons