गिरिडीह भाजपा के तीन महीनें की अदुंरुनी लड़ाई अब गंभीर आरोपों में बदला, बागी नेत्री प्रेमा ने भाजपा नेता पर लगाएं आरोप
गिरिडीहः
जिलाध्यक्ष के रवैये से नाराज चल रहे बागी नेताओं और नेत्रियों के कारण गिरिडीह भाजपा का पिछले तीन महीनें में खूब किरकिरी हुई है। लेकिन हालात ऐसे है कि बागी नेताओं की कोई सुध ले नहीं रहा। इसका असर पार्टी पर क्या पड़ेगा, यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है। लेकिन तीन महीनें से लगातार हो रहे किरकिरी के बीच बुधवार को भाजपा के महिला मोर्चा की सक्रिय नेता रह चुकी प्रेमा तिवारी ने पचंबा थाना में आवेदन दी है। थाना को दिए आवेदन में भाजपा मुफ्फसिल पश्चिमी भाग के प्रखंड अध्यक्ष मनोहर यादव पर सोशल मीडिया फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाई। और थाना प्रभारी से भाजपा के आरोपी प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने के दौरान महिला मोर्चा की अन्य सक्रिय नेत्रियों में रीना मंडल, नीतू शोला समेत कई शामिल थी। प्रेमा तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीतें मंगलवार की सुबह ही नगर निगम जाने के दौरान मनोहर यादव ने उन्हें पंच मंदिर जाने के क्रम में बीच रास्ते में रोका। और बदतमीजी करते हुए कई अश्लील बातें भी की। यही नही प्रेमा तिवारी ने पार्टी के पश्चिमी भाग के अध्यक्ष मनोहर यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि फेसबुक में ही मंगलवार की देर रात कई आपत्तिजनक बातें भी किया। और उनके चरित्र पर भी आपत्तिजनक कमेंटस किए। थाना को दिए आवेदन में महिला मोर्चा की नेत्री आरोपी भाजपा नेता के सारे आपत्तिजनक कमेंट्स की काॅपी उपलब्ध करा कार्रवाई की मांग की है।